Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज बाबा मखदुम की मजार पर लगने वालेे चिराग मेला की तैयारी जोरों...

बाबा मखदुम की मजार पर लगने वालेे चिराग मेला की तैयारी जोरों पर

0

biharsarif news 2बिहारशरीफ (संवाददाता)। रमजान के मोबारक महीना के खत्म होते ही बडी दरगाह स्थित बाबा शेख शर्फुदीन अहमद येहिया मनेरी उर्फ मखदुम जहाँ के मजार पर लगने वाल चिरागा मेला की तैयारी खूब जोरो शोरो पर चल रहा है ।

यहां मेला ईद के पाँचवे तारीख से शुरू होता है, जिसमे जिला प्रशासन की तरफ से बाबा मखदुम के मजार पर चदर पोशी कर मेले की शुरूआत किया जाता है। इस मेले मे दूर दराज के लोग बाबा मखदुम के मजार पर चादर पोशी करने और अपनी मनोकामना के लिये दुआ करने आते है ।

यह मेला पूरे बिहार राज्य सहित पास पड़ोस के राज्य मे भी महासुर है इस मेले मे ज्यादा तर झारखण्ड, बंगाल , तथा गंगा पार .सहित कई जगहों से लोगो का आना जाना लगा रहता है ।

लोग बताते है की बाबा मखदुम के मजार की खासियत है की कोई भी यहाँ से खाली हाथ नही जाता जिसकी जो मुराद होती है बो अपनी मुराद पुरी होने के लिये मजार पर आकर दुआ मगाता है ।

लोगो ने बताया कि ईद के बाद लगने बाला चिरागा मेला पूरे बिहार मे सिर्फ यही लगता है। .जिसके लिये यहा बहुत भारी मेला का लगाया जाता है। फिलहाल मेले की तैयारी जोरों पर है।इस मेले के आयोजन को लेकर चहल पहल बढ़ गई है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version