Home देश नहीं रहे नालंदा के प्रथम आईएएस केडी सिन्हा

नहीं रहे नालंदा के प्रथम आईएएस केडी सिन्हा

0

हिलसा (चन्द्रकांत)। 70 के दशक में देश के सर्वोत्तम प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर हिलसा का नाम रौशन करने वाले आईएएस अधिकारी केडी सिन्हा अब हमलोगों के बीच नहीं रहे।

शनिवार की देर रात्रि उनका निधन पटना स्थित आवास में हो गया। मूलरुप से हिलसा थाना के इंदौत गांव निवासी केडी सिन्हा वर्ष 1972 में आईएएस करने वाले नालंदा जिले के पहले प्रतिभागी थे। एक लंबी अवधि तक सेवा में रहने के बाद श्री सिन्हा वर्ष 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे।

सेवानिवृति के बाद श्री सिन्हा अपने पटना स्थित आवास में रहते थे और कभी-कभी परिवार से मिलने इंदौत भी आया करते थे। पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे श्री सिन्हा शनिवार की देर रात पटना स्थित आवास में अंतिम सांस ली।

श्री सिन्हा अपने पीछे पुत्र ई. कुमार नवेन्दु एवं पुत्री ई. अल्पना को छोड़ गए। पटना शहर के गुलाबी घाट में श्री सिन्हा का दाहसंस्कार किया गया।

इस मौके पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा, इंदौत पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, बैंककर्मी अजीत कुमार सिन्हा, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं रामचन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version