मृतकों की पहचान प्रखंड क्षेत्र के गोराइपुर पंचायत अंतर्गत व चंडी थाना क्षेत्र के आरिसा खंधा गांव निवासी अनिल राम के 14 वर्षीय पुत्र शनि कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुजपुर गांव निबासी ललन राम के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व उसी गांव के स्व. दिलीप राम के 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई।
घटना के बिषय में जानकारी देते हुए गोराइपुर पंचायत के मुखिया पति व पूर्व मुखिया राजू चौधरी ने बताया कि
तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे नगरनौसा की तरफ तेजी से जा रहा था कि अचानक मुशहरी गांव के टर्निग के पास मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने से चालक से मोटरसाइकिल संभल नही पाया और 10 फीट चौड़ी खाई को तड़पते हुए खाई पार खेत मे जा गिरा, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जाता हैं कि मृतक राजा कुमार के माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुका है। वह घर मे सिर्फ अकेला रहता था। वह अपने चचेरे भाई मृतक नीतीश कुमार के साथ उसका नानी घर नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के गोराइपुर पंचायत अंतर्गत व चंडी थाना क्षेत्र के आरिसा खंधा गांव आया था।
शुक्रवार की रात्रि 8 बजे तीनों भाई किसी काम के सिलसिले में अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार हो नगरनौसा बाजार जा रहा था कि अचानक मुशहरी गांव के टर्निग के पास तेज रफ्तार होने से मोटरसाइकिल संभल नही पाया और 10 फ़िट चौड़ी खाई को तड़पते हुए सूखे खेत मे जा गिरा।