Home देश तलाव में डूबने से युवक की मौत, सड़क जाम के बाद मिला...

तलाव में डूबने से युवक की मौत, सड़क जाम के बाद मिला मुआवजा

0

इस्लामपुर (राम कुमार) । नालंदा जिले के खुदागंज थाना के परसुराय गांव के पास तलाव ( पानी रखने की खान ) मे डुवने से स्व पैरु मांझी के पुत्र 35 वर्षीय युवक की मौत हो गया है।

ISLAMPUR NEWS 1
इस्लामपुर सीओ पीडित की पत्नी को मुआवजा का पत्नी को चेक देते

परसुराय के मांझी टोला निवासी कांती देवी ने वताया कि मेरे पति वालचंद मांझी अहले सुवह इस तलाव मे स्नान करने गये थे कि इसी दौरान डुवकर मेरे पति की मौत हो गया है।

ग्रामीण रामचंद्र मांझी, दारा मांझी, दिनेश मांझी, आदि ने वताया कि इस तलाव मे गैनु मांझी स्नान करने आया था।कि इसी दौरान गैनु मांझी के पैर मे मृतक फस गया। वैसे ही गैनु मांझी ने शोर मचाना सुरु कर दिया । इस उपरांत लोग दौडे और मृतक वालचंद मांझी के शव को वाहर निकालकर सडक  के किनारे रख दिया।

इस घटना से आक्रोशित लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर सडक पर शव को रखकर सडक जाम कर दिया ।जिसके कारण लगभग एक घंटा तक सडक जाम रहा । जिससे वाहनो के साथ लोगो को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पडा है।

इधर जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही घटनास्थल पर दल वल के साथ सीओ विजय कुमार पहुचे और लोगो को समझा वुझाकर जाम को हटवाया।

इस दौरान सीओ ने वताया कि मृतक के पत्नी को आपदा प्रवंधन के तहत 4 लाख रुपया का चेक दिया गया है।इधर दरोगा मशीर आलम खाँ, आर सी मिसरा,ने वताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विहार शरीफ अस्पताल भेज दिया गया है।

ज्ञात्वय हो कि मृतक मजदुरी कर अपने परिजनो का भरण पोषण करता था।और मृतक की तीन पुत्री है जिसमे वेवी कुमारी, आरती कुमारी, आशा कुमारी शामिल है।

अचानक मौत पर अपने पिता की सर पर से छाया उठता देख पुत्री रो रोकर हाल से वेहाल हो गयी थी।वही गांव मे मातमी सन्नाटा छाया था। जवकि मृतक परिजनो को परिवारिक लाभ के तहत वीडीओ प्रियेदर्शी राजेश पायलट ने 20 हजार रुपया देकर सहायता प्रदान की।

error: Content is protected !!
Exit mobile version