Home राजनीति जेएमएम की ऐसी फार्मेट की उड़ रही सर्वत्र खिल्ली!

जेएमएम की ऐसी फार्मेट की उड़ रही सर्वत्र खिल्ली!

गोड्डा (नागमणि)। खुद को गरीब और पिछड़ों की पार्टी बताने वाली जेएमएम गोड्डा जिले में हंसी का पात्र बनते नज़र आ रही है।

सोशल साइट पर गोड्डा जेएमएम जिला अध्य्क्ष द्वारा जारी तस्वीर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीर 10 सितम्बर दिन रविवार की है।

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के दिवंगत पुत्र स्व.दुर्गा सोरेन के 49 वें जन्म दिवस पर सदर अस्पताल में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम की यह तस्वीर जेएमएम के लिए फजीहत बनते नज़र आ रही है।

तस्वीर में हरे रंग का कुर्ता पहने जेएमएम जिला अध्यक्ष राजेश मंडल नाक में मास्क लगाए मरीजों को फल बांटते नज़र आ रहे हैं, वहीं ठीक पीछे जेएमएम का बैनर लिए दो जेएमएम कार्यकर्ता साथ-साथ नज़र आ रहे हैं।

तस्वीर पर दो-तीन बातों को लेकर बार-बार सवाल उठाया जा रहा है कि अकेले राजेश मंडल मास्क लगाकर क्या दर्शाना चाह रहे हैं वहीं पीछे लगे बैनर को लेकर सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर जेएमएम की मनसा क्या है?

सवाल साफ है, अगल फल वितरण ही उद्देश्य था तो फिर अस्पताल में मरीजों से मिलते हुए बैनर बाजी क्यों?

मरीजों से मिलते हुए सेफ्टी और हॉस्पिटल प्रोटोकॉल ही पूरा करना था तो अकेले जिला अध्यक्ष ही क्यों? और सबसे अहम सवाल क्या जेएमएम नए फॉर्मेट पर पब्लिसिटी पाना चाह रही है?

error: Content is protected !!
Exit mobile version