अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      जिप उपचुनावः प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, सास की किला बचाने में जुटी पिंकी

      दो वर्ष पूर्व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में चंडी पश्चिमी जिला परिषद सीट से रिटायर्ड शिक्षिका चंद्रकांति देवी ने चुनाव जीती थी, लेकिन दस माह पूर्व उनके निधन के बाद हो रहे इस उपचुनाव में उनके स्थान पर उनकी छोटी बहू पिंकी कुमारी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।”

      चंडी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा के चंडी प्रखंड के चंडी पश्चिमी से जिला परिषद उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। चुनाव प्रचार समाप्त होने में अब सिर्फ़ 48 घंटे बाकी है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है।pinki

      इधर अपनी सास की सीट बरकरार रखने तथा उनके अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर चुनाव प्रचार में उतरी उनकी बहू पिंकी कुमारी को जनता का मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधी प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं। उन्हें सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है।

      सास की सीट बरकरार रखने को लेकर मतदाताओं के बीच चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपनी सास स्व चंद्रकांति देवी के अधूरे कार्य को पूरा करने का वादा मतदाताओं से कर रही हैं।

      चंडी प्रखंड के महकार, हसनी, माधोपुर, रूखाई, भगवानपुर ,चंडी तथा तुलसीगढ पंचायत के विभिन्न गाँव की गलियों और पगडंडियों में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों से पिंकी कुमारी आर्शीवाद के रूप में उनसे उनके बहुमूल्य वोट मांग रही है। उन्हें माधोपुर तथा चंडी व्यावसायिक संघ का भी समर्थन मिल रहा है।

      जिप प्रत्याशी पिंकी कुमारी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान उनके मंझले जेठ समाजसेवी धनंजय कुमार ने संभाल रखा है। जिन्होंने अपनी माँ के जिला परिषद सदस्य रहते प्रखंड के कई गाँव में सामाजिक कार्य में अपना उल्लेखनीय योगदान देकर लोगों को दिल पहले ही जीत रखा है।

      उन्होंने जनता के लाभ के लिए मुफ्त कंबल वितरण शिविर तथा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगा चुके हैं। वे लोगों की मदद को लेकर हर जगह उपलब्ध रहते हैं। उनका कहना है कि पिछले चुनाव की तरह ही मतदाताओं ने उनमें विश्वास बनाए रखा है। लोगों का समर्थन और प्यार उन्हें मिल रहा है।

      जिप प्रत्याशी पिंकी कुमारी के चुनाव प्रचार में  पूर्व जिप अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, राजद नेता अर्जुन यादव, स्वतंत्रता सेनानी बिंदा सिंह, रियाज अहमद, लोजपा नेता शशि भूषण कुसमाकर,   उमाकांत सिंह, शिवकांत सिंह, रंजीत कुमार पुटुश, कुलदीप  कुमार  सहित दर्जनों समर्थक अपनी ताकत झोंके हुए हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!