Home देश चोरी रोको, लाइन हाजिर या सस्पेंड होंगे थानेदारः एसपी कुमार आशीष

चोरी रोको, लाइन हाजिर या सस्पेंड होंगे थानेदारः एसपी कुमार आशीष

0

“अगर किसी थानेदार के इलाके में चोरी की घटना घटती है और 24 घण्टे के अंदर उद्भेदन नहीं होता है वैसे थानेदार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया जाएगा”

बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)।   नालंदा एस पी कुमार आशीष ने  चोरी लूट और डकैती के मामले में काफी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया  है।

उन्होंने थानेदारो को चेतावनी दी है की अगर ऐसे मामलो का खुलासा 24 घंटे के भीतर नहीं हुआ उन्हें लाइन हाजिर कर  जाएगा ।

  एसपी कुमार आशीष ने बिहार शरीफ के पुलिस लाइन में जिले के सभी थानाध्यक्षों ,  इंस्पेक्टर और डीएसपी की आपात बैठक बुलायी और थानेदारो की क्लास लगाई ।

इस मौके पर उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि थाने में बैठकर थानेदारी नहीं चलेगी सभी थानाध्यक्ष रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग करेंगे ।

साथ ही संकीर्ण गलियों  में पुलिस पदाधिकारी द्वारा बाइक से पेट्रोलिंग करेंगे  अगर किसी थानेदार के इलाके में चोरी की घटना घटती है और 24 घण्टे के अंदर उद्भेदन नहीं होता है वैसे थानेदार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया जाएगा ।

एसपी के इस फ़रमान से थानेदारों में हड़कंप मच गया है । अब देखना है एसपी द्वारा पहली गाज किस थानेदार पर गिरती है ।

हालाँकि इस मौके पर उन्होंने शराब और अबैध  हथियार पकड़ने में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधकारियों  को एक एक हजार  रुपए की नकद राशि देकर पुरुष्कृत भी किया  ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version