“एक सप्ताह से निर्धारित री-शिड्यूल टाईम पर इस्लामपुर से खुल रही है मगध, री-शिड्यूल होने से रेल कर्मी के साथ-साथ यात्रियों की दूर हुई बड़ी परेशानी, खा-पीकर आराम रात के साढे नौ बजे हिलसा में सवार होते हैं यात्री, पहले मगध से सफर करने वालों को शाम से ही करना पड़ता था इंतजार”
हिलसा (चन्द्रकांत)। आने वाले दिनों में इस्लामपुर चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली मगध एक्सप्रेस के टाईम में फेर-बदल होने की प्रबल संभावना है। फिलहाल निर्धारित री-शिड्यूल टाईम पर मगध के चलने से रेल कर्मी के साथ-साथ यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
हिलसा अनुमंडल के लोगों के लिए देश की राजधानी दिल्ली तक के सफर के लिए नई दिल्ली से इस्लामपुर के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस ही एक मात्र ट्रेन है। पहले यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच ही चलती थी। तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार विस्तार करते हुए मगध एक्सप्रेस को फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर दौड़ा दिया।
हिलसा अनुमंडल की जनता को मगध एक्सप्रेस देकर दिल्ली की राह आसान करते हुए नीतीश कुमार खुद दिल्ली का रास्ता लोगों से मांगा था। लेकिन दुर्भागय रहा कि नीतीश समर्थित एनडीए को लोकसभा में बहुमत नहीं मिल पाया और वे दोबारा रेलमंत्री नहीं बन पाए। नीतीश के दोबारा रेलमंत्री नहीं बनने का सबसे बड़ा खामियाजा हिलसा अनुमंडल के लोगों को भुगतना पड़ा। हर समय चर्चा में रहने वाला फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड एकबारगी उपेक्षित हो गया।
इस रेलखंड पर से रेल मंत्रालय भी अपनी नजर टेढी कर ली। कभी बेहतर ट्रेनों में सुमार मगध एक्सप्रेस से यात्रियों की चाहत से दूर होने लगी। इसका मुख्य वजह बना ट्रेन की लेट-लतीफी परिचलान। लेट-लतीफी परिचालन के कारण बीच में मगध एक्सप्रेस का परिचालन फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर बंद भी कर दिया गया।
काफी विरोध के बाद मगध एक्सप्रेस का परिचालन तो शुरु हुआ लेकिन सुधार नहीं पाया। सूत्र बताते हैं कि फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर मगध एक्सप्रेस को नीयत समय पर परिचालन कराने के लिए रेल के वरीय अधिकारियों ने एक बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत सिर्फ इस्लामपुर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस के टाईम को री-शिड्यूल किया गया। री-शिड्यूल टाईम रात के साढे नौ बजे निर्धारित की गई जबकि पहले नई दिल्ली की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस हिलसा स्टेशन पर शाम चार बजकर चौंतीस मिनट पर आती थी।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक पिछले नौ जुलाई से मगध एक्सप्रेस का परिचालन निर्धारित री-शिड्यूल टाईम पर किया जा रहा है। निर्धारित री-शिड्यूल पर मगध एक्सप्रेस का परिचालन सुचारु ढंग से हो रहा है। निर्धारित री-शिड्यूल से मगध एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ रेलकर्मी भी काफी खुश हैं।
कई यात्रियों ने बताया कि मगध एक्सप्रेस के निर्धारित री-शिड्यूल पर चलने से लेट-लतीफी का झंझट दूर हो गया। अब आराम से खाना-पीना करके घर से आते हैं और ट्रेन पर सवार हो जाते हैं। जबकि पहले इसी ट्रेन पर सवार होने के लिए शाम में ही आना पड़ता था लेकिन सवार होने के वक्त को लेकर हमेंशा अंदेशा बना रहता था।
कब और कौन टे्रन पहुंचती है हिलसा स्टेशन
ट्रेन का नं0 आगमन समय प्रस्थान का समय
73261 06.37 06.39
53107 14.40 14.52
12401 16.34 16.35
73263 17.41 17.43
18695 18.53 18.55
18696 09.20 09.22
53208 11.12 11.14
12402 13.08 13.10
73262 14.45 14.47
73264 22.24 22.25