Home आस-पड़ोस गोड्डाः  सरकारी पुल निर्माण में बाल श्रम कानून की उड़ रही धज्जियां

गोड्डाः  सरकारी पुल निर्माण में बाल श्रम कानून की उड़ रही धज्जियां

0

गोड्डा (नागमणी कुमार)। कानून को ठेंगा दिखाने वाली तस्वीरें गोड्डा जिले के सुन्दरपहाड़ी प्रखण्ड की है। मुख्यालय से ठीक 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित रामपुर गांव में नाबालिकों से मजदूरी का मामला देखने को मिल रहा है।

पाकुड़ की हाई प्रोफाइल कन्स्ट्रशन कम्पनी एबीसी द्वारा पुल निर्माण कार्य में दर्जनों बच्चियों से मजदूरी कराया जा रहा है।

godda-vedio-newsचैंकाने वाली ताजा तस्वीरें सूखा नदी के उपर निर्माणाधीन 330 मीटर वाले पुल का है। दर्जनों की संख्या में आदिवासी मासूम बच्चियां सर पर तगाड़ी लिए हुए मजदूरी का काम करते नजर आ रही हैं। बाल श्रम कानून का सच बयां करती तस्वीरें गोड्डा जिले के अधिकारियों की लापवाही की सच्चाई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शिलान्यास किए गए पुल निर्माण में भारी अनियमितता की वजह रसूखदार राजनेताओं की पनाह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कन्सट्रशन कम्पनी एबीसी को राजमहल सांसद विजय हांसदा का संरक्षण प्राप्त है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version