Home आस-पड़ोस फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर उड़ा रहे 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर उड़ा रहे 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

0

नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  बिहार सूबे के नवादा साइबर थाना पुलिस ने फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड करने के मामला का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार बीते 4 मार्च,24 को नवादा निवासी डॉ. प्रेम सागर चौधरी ने  नवादा साइबर थाना में अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड से संबंधित एद आवेदन दिया था।  उक्त आवेदन में उन्होंने बताया की उनके खाता से 22 अक्टूबर, 23 से 28 जनवरी, 24 तक सीएसपी  के जरिए कुल 1,58,700 रुपया निकाला गया है।  उक्त आवेदनके आधार पर साइबर थाना कांड 17 / 24 दिनांक- 04.03.24 धारा 379/420 IPC and 66 (c) (d) IT act के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और तकनीकी अनुसंधान की मदद से अंततः इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग भोले भाले लोगो के फिंगर प्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फ़र्ज़ी तरीक़े से पैसे की निकासी करते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारीः नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता विन्दो राम, ग्राम-भलुआ, थाना – वारिसलीगंज, जिला-नवादा। अनिल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता द्वारिका पासवान, ग्राम- अषाढ़ी, थाना- मुफसिल, जिला-नवादा। राजकुमार उम्र 22 वर्ष पिता दरबारी चौधरी, ग्राम- मुसमा  थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा। रामबाबु कुमार उम्र 33 वर्ष पिता- अवध चौहान, ग्राम- इसुआ थाना-सरमेरा, जिला- नालंदा।

बरामद सामानों की विवरणी:  मोबाईल- 07 , लैपटॉप-02 3, चेक बुक कुल- 03 4, पासबुक कुल- 03 5,  एटीएम कार्ड-13 6, सिम कार्ड- 24 7,पैन ड्राई-03 8, ओटीजी मशीन-05, फिंगर स्कैनर- 04 10,  स्टाप मेकिंग मशीन- 01 , नकली फिंगर प्रिंट- 255 , कैश – 2,00000 (दो लाख रूपए मात्र)।

चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR

आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन

मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version