एनएचआई ने बरती लापरवाही, जेई करवा रहे हैं फोरलेन के बीच खुदाई

    रांची (मुकेश भातीय)। एनएचआई के फोर लेन निर्माण के दौरान पाईप लाईन बिछाने में बरती गई काफी लापरवाही व अनियमितता आलम अब ग्रामीणों व पीएचईडी विभाग को झेलनी पड़ रही है।

    इरबा पंचायत में करोड़ों की लागत से पेयजल प्लांट लगा। गांव में टंकी भी बन कर तैयार हो गई। लेकिन आज तक गांव के के पाहनटोली, टंगराटोली, कोयलारी व बरटोली टोले के करीब तीन सौ परिवारों को पीने का पानी मुहैया नही हो पाया।

    हालांकि इधर शिकायत मिलने के बाद पीएचईडी विभाग द्वारा एनएच फोरलेन सड़क के बीच बने डिवाईडर में खुदाई कर पाईप लाईन की दुरुस्त करने का प्रयास हो रहा है। इस कारण सड़क पर मिट्टी भरी जल जमाव से वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    बकौल विभागीय जेई रामसुंदर राम, यह सब ठेकेदार की गलती के कारण हुई है। गांववासी को पेयजल मुहैया कराने के लिये यह खुदाई जरुरी है।

    पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज ओहदान के अनुसार एनएचआई के ठेकेदार ने जहां पहले से पाईप लाईन बिछी थी, उसी के उपर साइड रोड बना दिया है। इसमें भारी गड़बड़ियां बरती गई है।

    फोटो कैप्शन

    1. ग्रामीणों के सामने फोरलेन सड़क के बीच खुदाई करवाते जेई।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version