Home झारखंड अनुमंडल कार्यालय शिफ्ट किए जाने को लेकर उबले सरायकेला वासी

अनुमंडल कार्यालय शिफ्ट किए जाने को लेकर उबले सरायकेला वासी

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सरायकेला अनुंडल कार्यालय को दूसरे भवन में शिफ्ट किए जाने की तैयारी सरायकेला जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।

इसको लेकर सरायकेला के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन अपने फैसले पर कायम है। जिला प्रशासन के अड़ियल रवैया के खिलाफ आज सरायकेला बाजार बंद बुलाया गया।

saraikela sdo office shifting 1एसडीओ कोर्ट के शिफ्ट किए जाने का विरोध जिले के कई संगठनों की ओर से किया जा रहा है, बावजूद इसके जिला प्रशासन अपने रूख पर अड़ी हुई है।

सरायकेला नगर पंचायत भी अब इसके विरोध में उतर चुकी है और जिला प्रशासन के फरमान का विरोध शुरू कर दिया है।

आज के बंद को नैतिक समर्थन देते हुए नगर उपाध्यक्ष ने बताया कि इससे आगे और भी उग्र आंदोलन किया जा सकता है।

वैसे जिला बार एसोशिएसन की ओर से भी एसडीओ कोर्ट को शिफ्ट किए जाने को लेकर सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराया जा चुका है।

हालांकि बार एसोशिएसन की ओर से इस आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया गया है और आनेवाले दिनों में कलमबद्ध हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version