अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    27 C
    Patna
    अन्य

      कुचाई के अरूवां में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

      राजनगर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई प्रखण्ड अंतर्गत अरूवां पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई , डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई , परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, बीडियो साधु चरण एवं पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज ने दीप प्रचलित कर किया।

      मौके पर विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा , मांगीलाल महतो , प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा , समाजसेवी मुन्ना सोय, महेश मिंज, अशोक महतो, प्रवीण सिंहदेव आदि उपस्थित थे।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग  के लोगों के लिए कार्य कर रही है।  उन्होंने लोगों से जागरूकता होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

      उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जीवन जीने के लिए अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनेगा। लोगों को हक अधिकार से जोड़ा जा रहा है। सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी तक पहुंचना है।

      मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।  कल्याण मंच से बैंक के लिकेंज स्वीकृति पत्र, साइकिल वितरण चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, योजना का प्रशस्ति पत्र, कृषकों के बीज आदि का वितरण किया गया।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A06DOW9h1bQ[/embedyt]

      Related Articles

      error: Content is protected !!