राजनगर (नुनु राम महतो)। सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत सचिवालय में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं को प्रदर्शित किया। जिसमें उद्योग विभाग के 02 , बैंक से 02 , पेयजल एवं पेज स्वच्छता विभाग से 03 , शिक्षा विभाग गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 84 , ग्रामीण विकास विभाग आवास से 498 , राजस्व से 16 , ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा से 5 5 , सामाजिक सुरक्षा विभाग से 4 1, कृषि से 6 , खाद आपूर्ति विभाग राशन कार्ड 6 , सोना सोबरन साड़ी धोती से 260 , पशुपालन विभाग से 12 , ग्रामीण विकास विभाग से 55 , महिला एवं स्वास्थ्य विभाग परियोजना विभाग से 28 , आधार केंद्र से 20 , स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान से 21 , जन्म मृत्यु दर से 02 , केवल वितरण से 44 , साइकिल वितरण हेतु राशि 194 , आवेदकों आदि का निष्पादन हुआ एवं कंबल वितरण 44 ,पौधा वितरण 200 , साईकिल वितरण हेतु राशि 194 , स्वास्थ्य जांच 200 ,भारत गैस से 10 आदि को हाथों-हाथ लाभुको को योजनाओं से जोड़कर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
इस शिविर में सरकारी योजना का लाभ और संपत्तियों का भी वितरण किया गया। शिविर में ऑन द स्पॉट शिकायतों का निवारण हुआ। राजस्व अभिलेखों में संशोधन या परिमार्जन जन्म मृत्यु , आधार कार्ड में संशोधन , राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायतो का निराकरण भी किया गया। धोती , साड़ी , लूंगी , कमल तथा सहायता राशि भी प्रदान किया गया।
इस शिविर में जिला पदाधिकारी सरायकेला खरसावां , राजनगर प्रखंड के विडियो डागूर कोड़ा , सीओ हरिशचन्द्र मुंडा , उप प्रमुख सुमोनो देवी, पंचायत सचिव नंदलाल महतो, रोजगार सेवक मनोज साहू, डुमरडीहा पंचायत मुखिया निमाई सोरेन, पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो, प्रखंड अध्यक्ष मुक्ति मोर्चा एवं डुमरडीहा पंचायत के सभी ग्राम पंचायत , आंगनबाड़ी सेविका, साहिया एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आकर्षण रहा झारखण्ड पवेलियन
- गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा
- देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर
- अब गैर आदिवासियों को अपनी जमीन बेच सकेंगे ST समुदाय के लोग
- जानें क्या हुआ जब जुआ में पत्नी को हारकर जुआड़ी पहुंचा घर… !
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pEQUXTYLGpg[/embedyt]