अन्य
    Friday, March 14, 2025
    38 C
    Patna
    अन्य

      बारात का मजा लेने दौरान बूथ पर तैनात सिपाही का 20 राउंड लोडेड एसएलआर चोरी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नवादा जिले को पकरीबरांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजो बिगहा गांव अवस्थित बूथ संख्या दांया भाग-234 पर एक सिपाही के एसएलआर समेत 20 कारतूस चोरी हो गई है।

      दरअसल, मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक बारात ठहरी हुई थी। वहां बारात का लुफ्त उठाने पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए थे।  जिसमें समस्तीपुर जिला पुलिस बल 558 के उत्तम कुमार राउत का एसएलआर और 20 कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली।

      इस वारदात के सामने आने बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम रायफल की खोजबीन में जुट गयी है। फिलहाल सिपाही उत्तम कुमार राउत को निलंबित कर दिया गया है।

      नवादा पुलिस का कहना है कि सिपाही उत्तम कुमार को उक्त बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जब जवान सुबह उठा तो उसने अपना रायफल नहीं पाया। उसका एसएलआर जिसमें 20 कारतूस लोडेड था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस रायफल की खोजबीन में जुटी है। जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है।

      चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR

      आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

      ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

      केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन

      मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी

      Related Articles

      error: Content is protected !!