अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      विम्स पावापुरी बना रणक्षेत्र, चिकित्साकर्मियों और ग्रामीणों के बीच पथराव में 8 लोग जख्मी

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिले अवस्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, पावापुरी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से तालाबंदी के बीच जूनियर डॉक्टर और ग्रामीणों की तरफ से आज जमकर पथराव हुआ है। इस पथराव में मेडिकल कॉलेज के तीन लोग एवं ग्रामीणों की तरफ से पांच लोग जख्मी बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस-प्रशासन नाराज डॉक्टरों और कर्मियों को मनाने में जुटी है।

      बता दें कि विम्स पावापुरी में आज तीसरे दिन डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं बंद रहने से परेशान ग्रामीणों ने परिसर में पथराव किया और मुख्य गेट का ताला तोड़कर जबरन परिसर में प्रवेश किया।

      पछले तीन दिनों से इलाज न होने के कारण परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस पथराव में मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मचारी घायल हो गए।

      पुलिस सूत्रों के अनुसार विम्स पावापुरी परसर में दोनों पक्षों की ओर से पथराव काय गया है, उसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसमें से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ छापेमारी चल रही है।

      दरअसल, पूरा मामला एक मृतक के डेथ सर्टिफिकेट को बनाने को लेकर शुरू हुआ था। इसी को लेकर परिजनों और मेडिकल छात्रों के बीच हाथापाई और झगड़ा हुआ था। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने थाने में आवेदन दिया था।

      उसके बाद पावापुरी थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। हड़ताल समाप्त करने के लिए छात्रों से बातचीत चल रही है। यहां सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस  छापेमारी जारी है।

      जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

      इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

      विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand