देशबिग ब्रेकिंगबिहार

बख्तियारपुर-रजौली सड़क मार्ग पर नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरा, 2 मजदूरों की मौत  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई। यह घटना वेना थाना क्षेत्र में हुई है, जहां निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर गिर गया। ठेकेदार और विभागीय अफसरों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ, क्योंकि सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। पुल निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की बात बताई जा रही है…

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा में एक निर्माणाधीन पुल  गिर गया। खबरों के मुताबिक फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। घटना भागन बिगहा चौक पर हुई।

Under construction bridge collapses in Nalanda on Bakhtiyarpur Rajauli road 2 laborers killed 1बख्तियारपुर-रजौली सड़क निर्माण कार्य के दौरान ओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थिति का जायजा लेने और बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए वेना पुलिस स्टेशन और भागन बिगहा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटना के वक्त फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था।

घटना के बाद पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियर और कर्मी वहां से रफू चक्कर हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब बीम को क्रेन के माध्यम से चढ़ाया जा रहा था और तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दे रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बड़ी क्रेन मशीन और बड़े ढांचे को ऊपर चढ़ा रही थी कि अचानक इसका संतुलन बिगड़ गया और यह नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही दो मजदूर की मौत हो गई।

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button