एक्सपर्ट मीडिया न्यूज

हाईवा-जीप की भिड़ंत में दो महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

“यह दुर्घटना रविवार की रात करीब 9.30 की बजे की है…”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (संतोष कुमार)। सरायकेला जिले के कांड्रा-चौका रोड पर लखना सिंह घाटी में हाईवा और कमांडर जीप की आमने सामने हुए टक्कर में जीप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि कि हाईवा कांड्रा से चौका की ओर जबकि कमांडर जीप चौका से कांड्रा की तरफ आ रही थी। आनन-फानन में जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नेंगटासाई (सरायकेला) की रेनुका महतो (50 वर्ष) एवं गुनियाकोचा (तमाड़) की दुर्गा मनी महतो (55 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में सरस्वती महतो और भानु महतो (गुनियाकोचा) जगदीश मुंडा एवं सुरेन महतो (तमाड़) नरसिंह रउतिया (रंगामाटी), स्टीफन ओड़िया (ईचागढ़), राहुल महतो (रड़गांव) समेत कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से सभी को एमजीएम भिजवाया। साथ ही दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

 

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के फैसले में 32 प्रतिशत आदिवासी आरक्षण को बढ़ाने पर मुहर

भाजपा ने 20-25 भ्रष्ट विधायक खरीदकर मध्य प्रदेश में बनाई सरकारः राहुल गांधी

मंत्री ने ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के अंतिम चरण के कार्यों का किया निरीक्षण

27 नवंबर को होगी प्रदेश जदयू अध्यक्ष का चुनाव, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, देखें सूची

5 साल की मासूम संग दुष्कर्म के आरोपी को पंचायत ने उठक-बैठक करवाकर छोड़ा

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button