अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    23 C
    Patna
    अन्य

      टिकटॉक से जुड़े ट्रंप, जुटाए 11 लाख फॉलोअर, कभी किया था बैन

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीडियो एप ‘टिकटॉक’ से जुड़ गये है, जिस पर उन्होंने व्हाइट हाउस में रहने के दौरान प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी।

      वह टिकटॉक से ऐसे समय में जुड़े हैं, जब उन्हें अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में हेराफेरी करने के 34 आरोपों के तहत दोषी पाया गया है।

      ट्रंप ने टिकटॉक पर एक वीडियो में कहा कि यह एक सम्मान है। इस वीडियो में उन्होंने शनिवार रात को न्यूजर्सी में ‘अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप’ मुकाबले में प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए और सेल्फी खिंचवाते हुए देखा गया।

      रविवार सुबह तक ट्रंप ने इस सोशल मीडिया मंच पर 11 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ जुटा ट्रंप ने इस वीडियो एप पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी।

      टिकटॉक पर बैन लगाने वाले विधेयक पर राष्ट्रपति कर चुके हैं। हस्ताक्षर लिये और उनके पोस्ट को 10 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया और 2.4 करोड़ लोगों ने उसे देखा।

      ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन च्युंग ने उनके टिकटॉक से जुड़ने के बारे में कहा कि हम किसी भी मोर्चे पर अपनी उपस्थिति नहीं छोड़ेंगे और यह ट्रंप समर्थक व बाइडेन रोधी सामग्री देखने वाले युवा तक लगातार पहुंचने का प्रयास है।

      जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

      गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया

      आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

      Related Articles

      error: Content is protected !!