अन्य
    Saturday, March 15, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      चमचागिरी की हद, सिविल सर्जन ने छोटे उम्र के मंत्री का यूं पैर छूकर किया स्वागत

      इस तस्वीर में जो शख्स मंत्री जी के पैर किसी कार्यकर्ता की तरह छू रहा है दरअसल में वो गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो हैं। मंगल पांडे का पैर छूते उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

       एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिला के सिविल सर्जन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पैर छूकर आवभगत करने की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है।

      खबरों के मुताबिक यह तस्वीर कल यानी शनिवार की है, जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  गोपालगंज सर्किट हाउस में आए थे। सर्किट हाउस में स्वागत को लेकर सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो भी गुलदस्ता लेकर खड़े थे।

      फिर जैसे ही मंगल पांडे पहुंचे और वो गाड़ी से उतरकर सर्किट हाउस में प्रवेश करने लगे, तभी मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़े सिविल सर्जन जो कि गुलदस्ता लिए हुए थे, उन्होंने आगे बढ़कर उनका पैर छू लिया। उनकी इस हरकत को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया।

      अपने से कम उम्र के मंत्री मंगल पांडेय के पैर छूने की इस तस्वीर को लोग अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और खूब थू-थू भी कर रहे हैं।

       

      यहाँ शीर्ष भाजपाईयों ने पं. उपाध्याय की जगह मना दी डॉ. मुखर्जी की जयंती !
      बिहार में बड़ा हादसा, नदी में डूबी नाव, 20 लापता, अब तक मिले 6 शव
      सीएम के गृह जिला में सूदखोरों ने पीट-पीटकर ली महादलित की जान, घर को भी फूंका
      मुखिया प्रत्याशी का प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, 3 की मौत
      अनोखे फैसले सुनाने वाले जजों पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, झंझारपुर एडीजे पावरलेस, कैमूर एडीजे सस्पेंड

      Related Articles

      error: Content is protected !!