एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। आज भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की उपाधि सौंपने भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी के आवास पर पहुंची। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
लेकिन इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है। इस तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि सौंपने के बाद खड़ी हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बगल की कुर्सी पर बैठ हाथ बजाते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह सामान्य शिष्टाचार नहीं है। महामहिम राष्ट्रपति के खड़े होने पर प्रधानमंत्री को बैठे नहीं रहना चाहिए। उन्हें भी खड़ा होकर अभिवादन करनी चाहिए थी।
जानें इस बार सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी
जानें क्यों लगी पीएम मोदी की तस्वीर लगी उर्वरक बैग पर रोक
पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार
सम्राट चौधरी का अबतक का सबसे गंदा बयान, जानें क्या कह डाला?
ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को बताया दिल्ली शराब घोटाला का किंगपिन !