राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। भाजपा सांसद संजय सेठ व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की एक भावुक कर देनेवाली संयुक्त फोटो ने सारे भाजपाइयों की ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों में विश्वास करनेवाले सारे राजनीतिक दलों व झारखण्ड के निवासियों का दिल जीत लिया।
आश्चर्य इस बात की है कि इन दिनों भाजपाई हेमन्त सोरेन को फूटी आंख भी देखना पसन्द नहीं करते, सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैं, उसके बावजूद भी सारे भाजपाइयों ने इस फोटो को हाथों-हाथ लिया, नहीं तो इन भाजपाइयों को पता भी नहीं चलता कि उनके नेता सांसद संजय सेठ हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइन्टरोलॉजी में इलाजरत है।
स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे स्वयं उनसे मिलने पहुंचे और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। फिर क्या था, किसी ने उस सुंदर दृश्य की छवि उतार ली और इसे वायरल कर दिया, वायरल ऐसा हुआ कि लोग इस फोटो को हाथो-हाथ लेने लगे, सारे भाजपाइयों के वॉल पर वो फोटो दिखने लगा।
इधर जब संजय सेठ को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया और लोगों को बताया कि उन्हें पेट में इन्फेक्शन के कारण उक्त संस्थान में ऑपरेशन कराना पड़ा है, जनता ने जो चिन्ताएं संवेदनाएं जताई हैं, वे उसके लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
अंततः यह फोटो बताने के लिए काफी है कि हम कुछ भी करें, कितना भी आपस में लड़ें, पर मानवीयता की डोर कभी भी किसी हालत में कमजोर नहीं होना चाहिए।
सचमुच राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जवाब नहीं, उन्होंने हरदम ऐसे मौके पर मानवीय मूल्यों को जो स्थापित किया हैं।
पटना हनुमान मंदिर और मस्जिद कमिटि ने पेश की सदभावना-शांति की अनूठी मिसाल
बिहार: बनने से पहले ही यूं भरभरा कर गिर गया 1710 करोड़ की लागत वाला पुल
बिहारः जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, पुलिस डाल रही कटहल की सब्जी और चावल खाने से हुई मौत का दबाव
बैशाख की आस- ‘ताड़ी’ को निगल गई नीरा नियमावली, नीरा केंद्र शोभा की वस्तु
स्कूल में छात्र-छात्रा कर रहे थे गंदा काम, महिला रसोईया ने डांटा तो दिनदहाड़े मार दी गोली