अन्य
    Thursday, May 9, 2024
    अन्य

      रांची-जमशेदपुर का सफर होगा महंगा, देने पड़ेंगे 4 टोल टैक्स, 2 नए स्थान पर होगें टोल प्लाजा शुरू

      राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। एक अप्रैल से रांची से जमशेदपुर का सड़क मार्ग से सफर और महंगा हो जाएगा। एनएचएआई चांडिल के समीप पाटा गांव में एनएच पर बने टोल प्लाजा को शुरू करने जा रहा है। इससे कांदरबेड़ा के रास्ते रांची और जमशेदपुर के बीच दो जगहों पर टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

      अभी इस मार्ग पर 6 दिसंबर से बुंडू में ही टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है। कांड्रा के रास्ते रांची जाने में कुल तीन जगह टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

      यही नहीं, एक मई से गालूडीह के पुतरू में भी टोल प्लाजा से वसूली शुरू करने की तैयारी है। यहां टोल प्लाजा शुरू होने पर बहरागोड़ा और रांची के बीच कुल चार स्थानों पर टोल टैक्स देना पड़ेगा।

      नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) चांडिल के पाटा गांव का टोल प्लाजा एक अप्रैल से, जबकि गालूडीह के पुतरू में बन रहे टोल प्लाजा को एक मई 2022 से शुरू करने की तैयारी कर चुका है।

      एनएचएआई सूत्रों के अनुसार, एक मई से रांची से बहरागोड़ा तक सफर के लिए कार चालकों को चार स्थानों पर करीब 300 रुपए टोल टैक्स के तौर पर देने होंगे

      गर्भवती हुई नाबालिग तो हुआ खुलासा, 3 माह पहले हुई थी गैंगरेप !

      नालंदाः स्पीडी ट्रायल से मिला न्याय, 22 साल बाद बैल चोर हुआ दोषमुक्त, आज होगा रिहा‎

      कृषक यंत्र लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर यूं खाई में पलटी, चालक गंभीर

      सीएम के दबाव में पूर्व आईपीएस का बयान दर्ज नहीं कर रही एसआईटी, मामला गायघाट महिला रिमांड होम का

      गिरिडीह : आत्मिक शांति के लिए साई द्याम में बनायी गयी है अद्धभुत गुफा

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!