Home बिहार तेजस्वी को नहीं मिली गोपालगंज जाने की इजाजत, विधायकों के साथ बैठक...

तेजस्वी को नहीं मिली गोपालगंज जाने की इजाजत, विधायकों के साथ बैठक जारी

0

पटना(एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क ब्यूरो)। राजद विधायकों के गोपालगंज कूच में खलनायक बनी सरकार के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजद और जदयू के बीच अब जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।

सुबह नौ बजे प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सभी विधायक हत्याकांड के विरोध में गोपालगंज कूच करने वाले थे, लेकिन सरकार ने इजाजत नहीं दी।इसके बाद से राजधानी में हाइ वोल्टेज सियासत शुरू हो गई है।

पटना जिला प्रशासन ने गृहमंत्रालय के आदेश का हवाला देते हुए इसे लाकडाउन का उल्लंघन मानते हुए यात्रा की इज़्ज़त नही दी है। बाहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच आवास के अंदर प्रतिपक्ष नेता गहन मंथन में लगे हुए हैं।

गोपालगंज यात्रा की अनुमति पटना जिला प्रशासन से नहीं मिलने के बाद प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव पूर्व सीएम राबड़ी आवास पर विधायकों के साथ आगे की रणनीति को लेकर मंथन चल रहा है।

राजद के सभी विधायक इस बैठक में उपस्थित बताएँ जा रहें हैं।राजद विधायकों ने आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती से आक्रोशित दिख रहें है।

उधर तेजस्वी यादव ने साफ कहा हैं आखिर सरकार उन्हें कब तक घर में नजरबंद रखेंगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version