जरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहारबोलती तस्वीरें

नवादा में युवक को दी तालिबानी सज़ा, सरेआम नंगा कर पीटा, वीडियो किया वायरल

नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां एक कथित चोर को पकड़कर तालिबानी सजा देते हुए भीड़ ने जमकर मारपीट किया और सरेराह नंगाकर घुमाया तथा पुरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया गया। यह घटना शनिवार की रात्रि 2:30 की बताई जा रही है।

Taliban punishment given to youth in Nawada publicly beaten up naked video went viral 2इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने से साफ इन्कार किया और कहा इस बाबत थाने में भी किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है ।

इस घटना में जिस कथित चोर को पकड़कर मारपीट एवं नंगा किया गया है। बताया जाता है कि वह हिसुआ थानाक्षेत्र के हिसुआ नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड 10 के मालगोदाम निवासी महेंद्र गोस्वामी के पुत्र राजू कुमार के रूप में किया गया है।

वायरल वीडियो में उसने अपने चोरी की घटना के लिए 2:30 रात्रि में घुसने का बात कबूला तथा इस मामले संलिप्त तीन अन्य साथियों का नाम रौशन कुमार, गौतम कुमार एवं राजू कुमार भी बताया है।

रविवार की सुबह से हिसुआ में वीडियो वायरल हो गया और सभी के मोबाईल में चला गया। पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह घटना का अंजाम हिसुआ वार्ड नंबर 5 खानखानापुर की है। हालांकि इस बात को स्वीकारने के लिए वहां कोई तैयार नहीं है।

 

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button