अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      सुबोध हत्याकांड की जांच करने घटनास्थल पहुंचे एसपी, दो आरोपी का कोर्ट में सरेंडर

      नगरनौसा (नालंदा)। नगरनौसा-बडीहा मार्ग के काठी पुल पर पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद की हुई हत्या में की जांच के सिलसिले में नालंदा एसपी सुधीर पोरिका घटनास्थल का मुआयना किया।

      एसपी ने दिवंगत सुबोध के परिजनों से मिल कर घटना के विषय में जानकारी भी ली।  उन्होनें हत्या के समय मौजूद अहियातपुर गांव निवासी उदय प्रसाद से भी पूछताछ की ।

      एसपी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड मामले की पुलिस काफी गहराई से तहकीकात कर रही है।

      उन्होंने बताया कि  पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सुबोध हत्याकांड के आरोपी संतोष यादव और अमित यादव ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ करेंगी। एक अन्य फ़रार आरोपी मुन्द्रिका यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!