जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

दूध की टंकी में छुपाकर विदेशी शराब की सप्लाई, तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मोतिहारी जिले में जहां पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में जुटी, वही शराब कारोबारी तस्करी का रोज रोज नये नये अविष्कार कर रहे है।

Smuggler arrested for supplying foreign liquor by hiding in milk tankऐसा ही एक मामला जिले के मलाही थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दूध ढोने वाले टंकी में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है।

मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दूध की टंकी मे शराब तस्करी किया जा रहा है। जिसके बाद खजुरिया के समीप वाहन चेंकिग शुरू की गई। जिसके बाद एक बाईक पर दो टंकी व एक गैलन रखी गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई। जिसमें रखे 347 पीस 8 पीएम शराब का ट्रैटा पैक बरामद किया गया।

गिरफ्तार शराब तस्कर राम एकबाल ने बताया कि वह शराब की खेप अरेराज पहुंचाने जा रहा था। पूछताछ में उसने इसमे संलिप्त अन्य तस्करों का नाम भी बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!