आधी आबादीआस-पड़ोस

सावन के रंग वीरांगनाओं के संग कार्यक्रम की क्वीन बनीं स्मृति सिंह

सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पश्चिमी सिंहभूम जिला वीरांगनाओं के द्वारा आदित्यपुर-2 रोड नंबर-13 सामुदायिक भवन में सावन के रंग वीरांगनाओं के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Smriti Singh became the Sawan Queen of the program with the color heroes of Sawan 3इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारती सिंह मौजूद रही तो वहीं सम्मानित अतिथि में प्रभा सिंह, मीरा सिंह और सीमा सिंह उपस्थित थी।

वीरांगनाओं को संबोधित करते हुए भारती सिंह ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति और सौंदर्य से भरा हुआ है। सावन का महीना हरियाली से जुड़कर खुशियां मनाने का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर महिलाओं को बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए इन कार्यक्रमों से वीरांगनाओं की महिलाओं का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है और ऐसे कार्यक्रम ही उनको एक अलग मंच प्रदान करता है।Smriti Singh became the Sawan Queen of the program with the color heroes of Sawan 4

कार्यक्रम में ओवर ऑल स्मृति सिंह को सावन क्वीन चुना गया है। रनर अप मनु माया सिंह को, जबकि तीसरे स्थान पर रूबी सिंह रही। मेहंदी के लिए राखी सिंह को सम्मानित किया गया तो वही बच्चों के प्रतिस्पर्धा में शंकर पार्वती का रोल निभाने वाले छोटी सी प्यारी बच्ची हर्षिता सिंह ने जबरदस्त डांस कर सबका मन मोह लिया।

वहीं बाबा भोलेनाथ के रूप में समर्थ राज ने भी सबका दिल जीत लिया। सावन नृत्य में श्रेया सिंह, वैष्णवी सिंह, खुशी सिंह, सिद्धि सिंह, साबी सिंह, सूर्यांशी सिंह को चुना गया है, जबकि सावन संगीत में सुनीता सिंह को चुना गया सावन नृत्य में सौम्या सिंह चुनी गई।Smriti Singh became the Sawan Queen of the program with the color heroes of Sawan 2

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारती सिंह, मीरा सिंह, रेनू सिंह ,लीलावती सिंह , प्रभात सिंह ,सीमा सिंह ,रजनी सिंह, प्रतिमा सिंह, चित्रलेखा सिंह, पूर्णिमा सिंह, मंजू सिंह ,कृष्णा सिंह, गुड़िया सिंह ,संजू सिंह ,अनु सिंह ,सोनी सिंह ,अंजली सिंह , राखी सिंह, सुनीता सिंह, शशी प्रभा सिंह, नीरज सिंह ,शालिनी सिंह ,रूबी सिंह मनु माया सिंह, सुनीता सिंह, रिद्धि सिंह ,सर्वेश सिंह ,आरती सिंह, राखी सिंह, सौम्या सिंह ,स्मृति सिंह ,अर्चना सिंह, सुनंदा सिंह ,नीलू सिंह सीमा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once