अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      नवादा में बैठकर तेलुगु भाषी लोगों को लगा रहे थे चूना, तेलंगाना के 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

      नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में रहकर लोन आदि दिलाने के नाम पर तेलुगु भाषी लोगों से साइबर अपराध कारित कर रहे तेलंगाना के 4 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 46 पेज का 1 डाटाशीट बरामद किया गया है।

      ये तेलुगु भाषी लोगों को धनी फाइनेंस से लोन दिलाने, इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा गैस एजेंसी देने के नाम पर ठगी किया करते थे।

      पुलिस के अनुसार वारिसलीगंज थाना अंतर्गत ग्राम झौर के निवासी भूषण कुमार के द्वारा आंध्रप्रदेश और तेलांगना के उक्त चारों अपराधकर्मियों को बुलाकर साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lgntdim1uZU[/embedyt]

      सेल्फी के चक्कर में पुल से नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

      मुकेश लिखित ‘यात्रा किताबों की’ का लोकार्पण बच्चों ने किया, दिवंगत पत्रकार को समर्पित 

      रांची का यह दुर्गा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, लालू की बेटी को कात्यायनी

      बिहारशरीफ में राजद नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, महिला पार्षद  के घर पर चढ़कर की गोलीबारी

      डीएसपीएमयूः स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एडमिशन प्रक्रिया में होती है भारी धांधली और अनियमता

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_rXRBwfY8VQ[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!