
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना के थानाध्यक्ष (SHO) अरविंद शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में बढ़ते जनाक्रोश और थाना घेराव के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष कुमार के आदेश पर SHO की गिरफ्तारी की गई।
सूत्रों के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले एक जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस झगड़े में नाबालिग के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित नाबालिग अपने पिता की रिहाई के लिए थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला से लगातार संपर्क कर रहा था।
आरोप है कि इसी बीच SHO ने नाबालिग को अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके पिता को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। बदले में उसने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया। जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया। पीड़ित ने जब यह बात अपने परिजनों और गांव वालों को बताई तो आक्रोशित भीड़ ने थाना का घेराव कर दिया।
थाने पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारी तत्काल हरकत में आए। बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार और एसपी मनीष कुमार नावकोठी थाना पहुंचे और मामले की गहन जांच की। इसके बाद SP के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग और आरोपी SHO दोनों की मेडिकल जांच करवाई है।
जानकारी के मुताबिक गांव के मुकेश सहनी की साइकिल से पीड़ित के पिता को ठोकर लग गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई। गुरुवार रात को मामला थाना पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। तभी से पीड़ित केस हल्का करवाने के लिए थानाध्यक्ष से मिल रहा था। आरोप है कि SHO ने पहले ही कुछ पैसे लिए थे। ताकि केस को हल्का किया जा सके।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार और गांव वाले निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर SHO के खिलाफ सख्त सजा दिलाई जाएगी।
- Rajgir property dealer murder case: 75 लाख की लालच में चचेरे भाईयों ने ली जान
- Grok AI: नीतीश को लेकर देश में बनी आम धारणाओं पर गजब लिख डाला !
- बिहार का पहला ग्रीन फील्ड प्रोजेक्टः NH-11 और SH-10 से जुड़ा होगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे
- शराबबंदीः RJD का मीडिया पर तीखा तंज, X पर डाला नशे में धुत JDU MLA का VIDEO
- शिक्षिका की शिकायत पर DPO पर 41 हजार का जुर्माना, वेतन भी बंद
- बिहार में मखाना क्रांति: सरकार की नई योजना से किसानों को मिलेगा बढ़ावा
- आखिर CM नीतीश को क्या हो गया है? अब राष्ट्रगान को बनाया मजाक, देखें पूरा VIDEO