Home आधी आबादी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबाधाम मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबाधाम मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

महादेव की नगरी देवघर में शंखनाद से राष्ट्रपति का स्वागत, मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया अभिनंदन

देवघर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।  भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे के पहले दिन बुधवार को महादेव की नगरी देवघर पहुंची। वहां उन्होंने बाबाधाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। षोड्शोपचार विधि द्वारा पुरोहितों ने राष्ट्रपति से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई।

President Draupadi Murmu worshiped in the Baba temple with Shodshopachar method 1श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत राष्ट्रपति का पेयजल मंत्री  मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया।

बाबाधाम आने वाले चौथे राष्ट्रपतिः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एवं श्री रामनाथ कोविंद भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंदः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।

इस दौरान माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version