Home देश पेट्रोल पंपकर्मी का बेटा प्रदीप सिंह बना आईएएस, आया 26वां रैंक

पेट्रोल पंपकर्मी का बेटा प्रदीप सिंह बना आईएएस, आया 26वां रैंक

0

प्रदीप सिंह सिर्फ साढ़े 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले प्रदीप देश में सबसे कम उम्र के आईएएस की सूची में शामिल हैं

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिले के मूल निवासी एक पेट्रोलकर्मी के पुत्र प्रदीप सिंह सिविल सर्विसेज-2019 की परीक्षा में 26 वां स्थान हासिल किया है।
PRADEEP SINGH GOPALGANJ IAS 2प्रदीप ने 2018 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में भी सफलता पाई थी और उन्होंने 93 वां स्थान हासिल किया था। सिर्फ साढ़े 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले प्रदीप देश में सबसे कम उम्र के आईएएस की सूची में शामिल हैं। 
बकौल प्रदीप सिंह, गोपालगंज में हमारे पास थोड़ी सी जमीन थी। उससे पर्याप्त कमाई नहीं हो सकती थी, इसलिए यह फैसला लिया गया कि घर की महिलाएं खेतों की देखरेख करेंगे और पुरुष बेहतर काम के लिए इंदौर चले गए।
गांव में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रदीप के पिता उन्हें भी अपने साथ इंदौर लेते गए और प्रदीप इंदौर शिफ्ट हो गए। वहां जाकर प्रदीप सिंह के पिता ने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरने का काम करना शुरू कर दिया। 
प्रदीप जब आगे जाकर सिविल सर्विस की तैयारी करने की बात कही तो उनके पिता ने पैसों की कमी आने पर गांव की जमीन बेच दी और बेटे की पढ़ाई कराई।
जमीन बेचकर पिता ने प्रदीप को तैयारी करने के लिए दिल्ली भेज दिया। तब अपने घर की हालत को देखते हुए प्रदीप ने भी जी-तोड़ मेहनत कर पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली और 93 वां रैंक लाया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version