पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे साले सुभाष यादव के पटना आवास पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई।
बताया जाता है कि 27 फरवरी 2021 को नेउरा थाना क्षेत्र निवासी भीम वर्मा ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। 18 अप्रैल 2022 को यह मामला सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा।
भीम वर्मा ने आरोप लगाया था कि पुलिस केस दर्ज करने से मना कर रही है। 96 लाख की जमीन के बदले 60 लाख 50 हजार रुपए दिया गया, जिसे भी मारपीट कर वापस ले लिया गया। सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर केस दर्ज किया गया।
सुभाष यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट निकाला लेकिन वे फरार रहे। 31 जनवरी को कोर्ट ने सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की करने का आदेश दिया।
इसके बाद पुलिस आज कुर्की की कार्रवाई के लिए बुल्डोजर लेकर पहुंची। लेकिन इसकी सूचना मिलते ही सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tPhcVgqOdes[/embedyt]
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन
JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन
नालंदाः छात्रा की मौत पर बवाल, बस में लगाई आग, चालक को जमकर पीटा
सीएम हेमंत सोरेन की शिकायत पर ईडी अफसरों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज