छपरा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के छपरा में पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार 3 लोगों को पुलिस वाहन ने रौंद डाला। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों के अनुसार बस अमित शाह की रैली से लौट रही थी, तभी रिविलगंज के देवरिया में NH 85 पर यह दुर्घटना हुई हैं। वहीं इस हादसे में कोपा के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले 3 लोगों की मौत हुई हैं।
इस हादसा के दौरान पुलिस बस में भी आग गई। जिससे बस में सवार सभी पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर भागे।
बताया जाता है कि सिताब दियारा में अमित शाह की रैली से लौट रहे बिहार पुलिस के एक बस ने देवरिया के पास NH पर 3 युवकों को रौंद डाला। जिससे तीनों की मौके पर ही हुई मौत। तीनों युवक छपरा से काम करके अपने घर पोखर भिंडा वापस लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर ने जानबूझकर गलत साइड से बाईक सवार को ठोकर मारा है, और तीनों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद लगभग 500 मीटर तक बाइक को खींचते हुए लेकर गई। बाईक बस में ही फंसी रह गई। मृतको में एक युवक की लाश बस के अंदर ही फंस गई।
मृतकों की पहचान पोखर भिंडा गांव निवासी 22 वर्षीय बुलबुल कुमार, 20 वर्षीय कुंदन कुमार और 28 वर्षीय कृष्णा मांझी के रूप में की गई है।
वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग को को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए।
- नालंदा पुलिस का अमानवीय चेहरा, 2 महिला को झोंटा पकड़ घसीटते हुए थाना ले गई
- पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर एसवीयू की छापेमारी, 71 लाख 42 हजार रुपए हुए बरामद
- देवघर में स्टेज शो करने जा रही दुमका की नाबालिग डांसर के साथ मां के सामने गैंगरेप, सूचना पर गश्ती दल ने कहा- ‘तुम लोगों का यह पेशा है’
- भागलपुरः ड्रेजिंग जहाज की चपेट में आने से 50 भैंस और 6 चरवाहा लापता
- विश्लेषणः नीतीश कुमार पर सियासी हमले के बीच सुराज अभियान की सियासी राह कितना आसान ?