एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार पुलिस की मद्धय निषेध इकाई पटना के स्पेशल टीम ने नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से कुख्यात विदेशी शराब तस्कर दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू गिरियक थाना के पावापुरी ओपी अंतर्गत बकरा गांव निवासी बताया जा रहा है। इस पर शराब के धंधे से करोड़ों रुपए का धन अर्जन करने का भी आरोप है, जिसकी अलग से जाँच की जा रही है।
फिलहाल, बिहार पुलिस की मद्धय निषेध इकाई पटना के स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई शास्त्री नगर पटना थाना काण्ड संख्या- 251/21 दिनांक-10-7-21 धारा 30(ए)/ 56 बिहार उत्पाद और मद्ध निषेध अधिनियम और सोनो (जमुई) थाना काण्ड संख्या-161/21 दिनांक-28-06-21 बिहार उत्पाद और मद्द निषेध अधिनियम के तहत की है।
दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू पर नालंदा ज़िला के दीपनगर, नालंदा और सिलाव थाना में भी इसके विरुद्ध शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू की गिरफ्तारी करने वाली स्पेशल टीम में शामिल पुनि नवीन कुमार सिंह, पुनि इंद्रा देव पासवान, पुअनि विकाश कुमार, सिपाही अब्दुल कलाम, रणवीर कुमार आदि शामिल थे।
कृषक यंत्र लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर यूं खाई में पलटी, चालक गंभीर
सीएम के दबाव में पूर्व आईपीएस का बयान दर्ज नहीं कर रही एसआईटी, मामला गायघाट महिला रिमांड होम का
गिरिडीह : आत्मिक शांति के लिए साई द्याम में बनायी गयी है अद्धभुत गुफा
डीएसपी ने वृंदावन घुमाने के बहाने धर्मशाला में महिला कांस्टेबल संग किया गैंगरेप
खनन मंत्री का संसद में खुलासा, बिहार के सोनो में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार