Home देश चंडीगढ़ से पटना आ रही एक करोड़ की शराब की खेप औरंगाबाद...

चंडीगढ़ से पटना आ रही एक करोड़ की शराब की खेप औरंगाबाद में पकड़ाई

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क।  बिहार सरकार व पुलिस शराबबंदी को प्रभावी बनाने की दिशा में लाख कोशिश करें मगर बिहार में शराब तस्करी रुक नहीं रही है।

औरंगाबाद में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। पकड़ी गई शऱाब की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। शराब को चंडीगढ़ से लाया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जिस थाने में शराब पकड़ी जाएगी, वहां के थाना प्रभारी व एसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

औरंगाबाद में शराब लदे ट्रक ने बारूण थाना की सीमा पार की, फिर औरंगाबाद मुफ्फसिल और जम्होर थाना की सीमाएं भी पार हुई।

ओबरा थाना को इसकी भनक लग गई और ओबरा पुलिस ने शराब लदे ट्रक को बेल मोड़ के पास पकड़ लिया।

इस ट्रक से 21 हजार बोतलों में भरी 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार शराब को पटना ले जाया जा रहा था।

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के ठिकानों पर छापामारी जारी, अब तक मिले 5 करोड़ कैश समेत अकूत संपति

सीएम नीतीश के निर्देश को ठेंगा, शराब के नशे में धुत धराया एक और अफसर

ट्रक और विक्टा की टक्कर में दाह संस्कार कर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 2 गंभीर

बिहार सरकार ने IPS विवेक कुमार पर दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

वयोवृद्ध नक्सली कमांडर और उनकी पत्नी समेत सभी 6 नक्सली 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version