रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसमें पूर्वी सिंहभूम का भी एक मजदूर शामिल है।
बताया जाता है कि पूर्वी सिंहभूम के भक्तू मुर्मू के पिता बासेत उर्फ बारसा मुर्मू अपने बेटे का इंतजार करते रहे। बाहर खाट में बैठे- बैठे वे आने-जाने वालों से वहां का हाल पूछते थे।
लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उधर जिस दिन बेटा टनल से बाहर निकला, उसी दिन जिस खाट पर बैठे वह बेटे का इंतजार कर रहे थे, उसी खाट से गिरकर उनकी मौत हो गयी। बेटा बाहर निकला तो पिता छोड़ कर चले गये।
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आकर्षण रहा झारखण्ड पवेलियन
- एक्सपर्ट मीडिया के सवालों पर यूं मिमियाए सीएम के ओएसडी IFS गोपाल सिंह
- बिहार निगरानी विभाग की टीम ने एक और रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथ दबोचा
- गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा
- देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर