देशबिग ब्रेकिंगबिहार

यूपी की तर्ज पर बिहार, नालंदा जिले में आरोपियों के घर पर चले बुल्डोजर

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अब बिहार में भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर और जेसीबी मशीन चलाई जा रही है।

खबरों के मुताबिक नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के अलोदिया गांव में बीते 19 जनवरी की रात पूर्व के विवाद को लेकर गोलियां चली, जिसमें 19 वर्षीय विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोली लगी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

On the lines of UP bulldozers run at the house of the accused in Bihar Nalanda district 1इस मामले में गांव के ही अतुल सिंह उर्फ बजरंगी, संजय सिंह और उनके पुत्र सुशांत सिंह उर्फ सोनी सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इन लोगों के घर पर पहले इश्तिहार चिपकाए गए जब यह लोग हाजिर नहीं हुए।

 उसके बाद बिहार शरीफ कोर्ट के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची और नामजद अभियुक्तों के घर पर जेसीबी मशीन चला कर घर की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button