देशदो टूक

ऐसा आदर्श ग्राम किस काम का पीएम साहेब ?

गोड्डा (नागमणी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की वास्तविक तस्वीर को समझते हैं शायद; इसलिए उन्होंने गांवों का देश भारत की तकदीर बदलने के लिए सभी सांसदों से आवाहन किया था कि सभी सांसद एक-एक गांव गोद ले लें औऱ उसे आदर्श ग्राम बनाकर दिखाएं।

अपने लोकसभा क्षेत्र में से किसी एक चयनित गांव पर जोरदार मेहनत कर सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था कर उसे मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जा सके।

मगर भारत की तकदीर तो देखिये यहां आदर्श ग्राम में पीने का पानी भी जुगाड़ लगाकर निकालना पड़ रहा है।

तस्वीर गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में आदर्श ग्राम के रूप में चयनित ‘बोहा’ गांव की है। अकेली तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ बयां करते नज़र आ रही है।

हालांकि जानकारी के लिए बताते चलें कि इसमें मात्र भाजपा के सांसद का दोष नहीं क्योंकि भाजपा विधायक अमित मंडल के विधायकी क्षेत्र पथरगामा प्रखंड में पड़ने वाले इस गांव की समस्या पर जनप्रतिनिधियों के अलावे जिले और प्रखंड के पदाधिकारी भी गम्भीर नजर नहीं आ रहे।

कुमार गौरव अजीतेन्दु को तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान

संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रधान सचिव ने दिलाई शपथ

सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ

मुंगेर से दिल्ली तक अमेज़ॉन-फ्लिपकार्ट की तरह यूं चल रहा है अवैध हथियारों का कारोबार

विश्व कीर्तिमान बना रहे बिहार के चोरः अब सुरंग बना रेल इंजन चुराया, बरौनी से मुजफ्फरपुर ले जाकर बेच दिया

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker