अन्य
    Tuesday, March 11, 2025
    29 C
    Patna
    अन्य

      उड़ीसा सीएम का पहला कदम, पुरी जगन्नाथ मंदिर के खोले चारो द्वार

      भुवनेश्वर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसला लिए हैं। उसमें पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने का फैसला भी शामिल है। चारों द्वार खोल भी दिए गए हैं।

      दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों की मौजूदगी में कल सुबह पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार गेट को फिर से खोलने का फैसला किया है। अब भक्त सभी चार द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।”

      मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि मंदिर के सभी गेट खोलना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के वादों में से एक था, जिसे अब वह पूरा कर रहे हैं। बाकी गेट बंद होने से भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए अब सभी गेट खोलने का फैसला किया गया है।

      बता दें कि बीजेडी की पिछली सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों गेट बंद कर रखे थे। भक्त केवल एक द्वार से ही मंदिर में आ पा रहे थे। जिसे देखते हुए लंबे समय से सभी द्वार खोलने की मांग हो रही थी।

      फिलहाल मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पुरी जगन्नाथ मंदिर पहुंच गए हैं। जहां श्रद्धालुओं के लिए चारों द्वार खोले गए हैं। इस मौके पर पुरी सांसद संबित पात्रा, बालासोर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और कई मंत्री और नेता भी यहां मौजूद थे।

      मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंदिर के संरक्षण और इसे बेहतर बनाए रखने के लिए 500 करोड़ रुपये का एक फंड भी बनाया जाएगा। ऐसे में मंदिर का अब और भी खास तरीके से विकास किए जाएंगे। साथ ही इसके संरक्षण के लिए और भी कई कदम उठाए जाएंगे।

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

      इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

      Related Articles

      error: Content is protected !!