23.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023
अन्य

    नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। बिहार में पांच साल बाद दूसरी बार चाचा -भतीजा की सरकार बनने जा रही है।

    मंगलवार को उनके इस्तीफे के बाद नये सिरे से सरकार गठन के लिए राज्यपाल फागु चौहान ने उन्हें बुधवार को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए बुलाया है।

    उन्होंने महागठबंधन के 160 विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल उन्हें बुधवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

    उधर निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2017 की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सब पुरानी बातें हैं,उसे भूल जाना ही बेहतर होगा। वैसे भी अब नया अध्याय शुरू करने की आवश्यकता है।

    शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम की संभावना बन‌ रही है जिनमें एक डिप्टी सीएम कांग्रेस कोटे से बनाए जाने की चर्चा है। बिहार में नयी सरकार में 2015 का ही फार्मूला लागू किया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!