जरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः खुले में शौच गई बच्ची संग गांव के ही 6 युवकों ने किया गैंगरेप

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में खुले में शौच को निकली एक नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ 6 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की उम्र करीब 14 साल बतायी जाती है।

खबरों के मुताबिक बेन थाना क्षेत्र में हुई इस जघन्य वारदत के सभी आरोपी को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी है।

Nalanda Tension in village after gang rape with minor girl who went to defecation all 6 accused arrested 1बताया जाता है कि बुधवार अहले सुबह युवती शौच के लिए खेत गयी हुई थी। उसी दौरान पहले से मौके का इंतजार कर रहे गांव के ही 6 नवयुवकों ने उसका मुंह बंद कर लिया और पास के एक सुनसान मकान में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया।

इधर, जब काफी देर बाद तक युवती घर नहीं लौटी तो परिजन के खोजबीन करने पर वह गांव के ही एक मकान में अचेत हालत में मिली और ज्योंही उसे होश आया, उसने 6 युवक पर सामूहिक दुष्कर्म करने की जानकारी दी।

परिजनों की शिकायत पर बेन थानाध्यक्ष जयकिशुन कुमार ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस वारदात के बाद गाँव में भारी तनाव देखा जा रहा है। एतिहातन पुलिस द्वारा कैंप किए जाने की सूचना है।

इस घटना के बाद गांव में तनाव देखा जा रहा है। पुलिस एहितयात के तौर पर गांव में कैम्प कर रही है। परिजनों ने पुलिस से त्वरित जांच एवं स्पीडी ट्रायल चलाने की माँग की है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button