एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के नालंदा जिले के छबिलापुर थानान्तर्गत लोदीपुर गांव में आज भूमि विवाद को लेकर हुई जमकर गोलीबारी में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन लोग गोली लगने से जख्मी बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक मृतकों में धीरेंद्र यादव, पिंटू यादव, अवधेश यादव, यदु यादव, शिवम यादव का नाम शामिल है। वहीं गंभीर रुप से जख्मी तीन लोगों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहा जाता है कि इस गांव में दो परिवारों के बीच परिवार से पचास बिघा जमीन पर विवाद चला आ रहा था, जिसका केस कोर्ट में लंबित था और जमीन पर धारा-144 लागू कर दी गई थी।
बताया जाता है कि आज उसी भूमि विवाद पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई और दोनों तरफ के पाँच लोगों मौत हुई है और तीन लोग जख्मी हुए है।
ग्रामीणों के अनुसार आज एक पक्ष जमीन को जोतने के लिए विवादित स्थल पहुंचा तो दूसरा ने उसका विरोध किया। इसके बाद बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता गया और फिर एक दूसरे के खून के प्यासे हो हो उठे।
ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि तथाकथित विवादित भूमि पर आज जहाँ एक पक्ष ने कब्जा कर उसे जोतने की तैयारी कर रखी थी, वहीं उसे रोकने के लिए दूसरे पक्ष ने भी गोहार जुटा रखी थी।
इस वारदात के दौरान स्थानीय पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठे हैं कि आखिर कोर्ट में लंबित मामले से जुड़े भूमि पर इतना विवाद कैसे बढ़ गया और एक बड़ा वारदात घटित हो गया।
Comments are closed.