मेदिनीनगर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को मेदिनीनगर एसडीओ कोर्ट के पेशकार अशोक कुमार को रिश्वत के रूप में 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेशकार अशोक कुमार पलामू जिले के चैनपुर थानांतर्गत बोड़ी ग्राम निवासी मुबारक हुसैन से मामला रफादफा करने के एवज में घूस के रूप में रुपये ले रहे थे तभी एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बोड़ी गांव निवासी मुबारक हुसैन पर वर्ष 2017 में जमीन विवाद को लेकर एक मुकदमा दायर हुआ था. सीआरपीसी की धारा 133 के तहत दर्ज उक्त मामले के संबंध में मुबारक हुसैन के वकील एवं पेशकार ने बताया कि उक्त मामला खारिज हो गया है.
हालांकि उसके बाद पेशकार अशोक कुमार ने उसे बताया कि अब उसके लिखने के बाद उसका काम हो जायेगा, लेकिन इसके लिए उसे साहब को 25 हजार एवं खुद उन्हें 5 हजार रुपये देने होंगे, तभी वे कागजी कार्रवाई करेंगे. उसके पैसे देने में असमर्थता जताये जाने पर पेशकार अशोक कुमार ने कहा कि ये पैसे तो उसे देने ही होंगे.
इसके बाद मुबारक हुसैन ने पलामू एसीबी से संपर्क कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. एसीबी अधिकारियों ने मामले को जांच में सही पाते हुए मंगलवार सुबह मुबारक को पैसे देने के लिए अशोक राम के पास भेजा. उधर वहां पहले से तैनात एसीबी की टीम ने पेशकार अशोक राम को रिश्वत के पैसे लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. Source link
- टाटा स्टील की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, भूषण स्टील को बकाया राशि देने का आदेश
- हजारीबागः बगोदर के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत
- रांचीः नौकरी छोड़ खोला बेबी प्लांट मॉल, 3 साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर
- किताब देने के बहाने घर से निकली विवाहित युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया खौफनाक प्लान
- पूर्णिया विश्वविद्यालयः डिग्री में नामांकन का फिर मिला मौका, इस तारीख तक करें आवेदन
Comments are closed.