आधी आबादीजरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहार

सौतेली बेटी से पहले शादी रचाई, फिर गोली मार कर दी हत्या, पुलिस ने पापी पिता को खदेड़कर पकड़ा

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। बिहार के अरवल जिले में एक पिता ने रिश्ते को तार-तार कर दिया। उसने पत्नी के मरने के बाद अपने ही सौतेली बेटी से जबरन शादी कर ली और जब बेटी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

Married before step daughter then shot dead police chased and caught sinful father 2खबरों के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में मक्केश्वर कहार नामक एक शख्स ने अपनी ही सौतेली बेटी से जबरन शादी कर ली। लेकिन, शादी के बाद जब सौतेली बेटी रानी देवी ने उसके पास रहने से इंकार कर दिया और किराए के मकान में रहने के लिए सामान लेकर जाने लगी, तो कलयुगी बाप ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनसार मृत्तक महिला अपने कलयुगी पिता जो जबरन उसका पति बन गया था, उसके साथ रहती थी और उससे एक बेटी भी है। लेकिन, हाल ही में वह किराये के मकान में अलग रहने चली गयी थी, जो उसके वहशी पिता को नागवार गुजरी थी। नतीजतन, अपने सौतेली बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

इधर इस जघन्य वारदात की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृत्तका की बेटी के अनुसार उसकी मां किराए के मकान में रह रही थी। बीते रविवार को वह कपड़ा और सामान लेने के लिए घर आई थी। कपड़ा लेकर जा ही रही थी कि उसके पिता ने उसकी मां को गोली मार दी और हत्या कर वह फरार हो गया।

लेकिन उसी दौरान गश्ती पर निकली रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने जानकारी मिलते ही पापी पिता को खेत में खदेड़कर उसे हथियार के साथ धर दबोचा। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।

बिहार से जुड़ा आर्यन खान ड्रग्स केस, मोतिहारी जेल में बंद दो कुख्यात तस्कर को रिमांड पर लेगी एनसीबी

देखें Video: धनबाद में मिला एनाकोंडा सा एक टन का अजगर, जेसीबी से हुआ रेस्क्यू

बिहार विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति रखेंगे शताब्दी स्मृति स्तंभ की नींव,1500 माननीय बनेंगे गवाह

नीजि स्कूलों में भी शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना जरुरी

अंततः पटना की मॉडल बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button