बिग ब्रेकिंग

बिंजय नदी पुलिया पर बड़ा हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 4 अज्ञात लोगों की मौत

चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड प्रदेश के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास आज बुधवार की दोपहर बाद एक बड़ा रेल हादसा हुआ है।

Major accident on Binjay river culvert 4 unidentified people killed after being cut by Duronto Express train 1बिंजय नदी पुलिया पर से गुजर रहे चार लोगों की मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एक महिला के पास से आधार कार्ड मिला है। मौके से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। उसके आधार पर पुलिस शिनाख्त की कोशिशों में जुटी है।

खबरों के मुताबिक बिंजय नदी पुलिया से गुजर रहे लोग अचानक आई ट्रेन के कारण पटरी से हट नहीं सके और गाड़ी की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट से सभी लोगों के चिथड़े उड़ गये।

सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के पास पर्स व मोबाइल मिला है। मौके पर मिले आधार कार्ड में कांड्रा वार्ड संख्या एक की सुमी पूर्ति लिखा है। आधार पर लिखे पते से जानकारी ली जा रही है।

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button