
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार समृद्धि यात्रा 2026 के तहत मधुबनी जिले में आयोजित कार्यक्रम उस समय खास बन गया, जब प्रसिद्ध रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार की सैंड आर्ट ने पूरे आयोजन का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। झंझारपुर के अररिया संग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विकास योजनाओं से जुड़े कई स्टॉल लगाए गए थे, लेकिन बालू से बनी एक अनोखी कलाकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई।
सात निश्चय-3 की थीम पर बनी भव्य कलाकृति
मधुरेंद्र कुमार ने विकसित बिहार के विज़न सात निश्चय-3 को आधार बनाकर विशाल सैंड आर्ट तैयार की थी। कलाकृति पर बड़े अक्षरों में समृद्धि यात्रा 2026 अंकित था, जो राज्य सरकार की विकास योजनाओं का प्रतीक बनकर उभरा। रेत पर उकेरी गई बारीक आकृतियों और संदेशों ने यह साबित कर दिया कि कला भी जनजागरूकता का सशक्त माध्यम बन सकती है।
मुख्यमंत्री ने रुककर सराही अपनी ही सैंड आर्ट प्रतिमा
कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बनाई गई सैंड आर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवंत प्रतीत होती तस्वीर भी उकेरी गई थी। जब मुख्यमंत्री स्टालों का निरीक्षण करते हुए वहां पहुंचे तो अपनी ही बालू से बनी प्रतिमा देखकर कुछ पल के लिए ठहर गए।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कलाकृति को निहारा और रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार की ओर देखकर थैंक्यू कहा। मुख्यमंत्री की यह सहज प्रतिक्रिया वहां मौजूद लोगों के लिए यादगार क्षण बन गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कलाकृति
मुख्यमंत्री के आगे बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में लोग उस सैंड आर्ट को देखने पहुंचे। युवाओं और कला प्रेमियों ने कलाकार के साथ सेल्फी लीं और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया। देखते ही देखते यह कलाकृति इंटरनेट पर वायरल होने लगी और मधुबनी का यह कार्यक्रम कला और रचनात्मकता के लिए भी चर्चा का विषय बन गया।
समृद्ध मधुबनी, विकसित बिहार का संदेश
मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी इस कलाकृति का उद्देश्य केवल कला प्रदर्शन नहीं, बल्कि “समृद्ध मधुबनी, विकसित बिहार” का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यदि कला के माध्यम से विकास की बात लोगों तक पहुंचे तो उसका प्रभाव और भी गहरा होता है। उनकी इस सोच ने कार्यक्रम को एक सामाजिक संदेश से भी जोड़ दिया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की सराहना
मौके पर मौजूद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, सांसद संजय झा, मधुबनी डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कलाकार की सराहना करते हुए बधाई दी। सभी ने माना कि इस तरह की रचनात्मक प्रस्तुतियां सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाती हैं।
कला के माध्यम से विकास की अवधारणा को आयाम
समृद्धि यात्रा के इस आयोजन में सैंड आर्ट केवल एक आकर्षक दृश्य नहीं रही, बल्कि विकास, जनभागीदारी और रचनात्मक अभिव्यक्ति का प्रतीक बनकर उभरी। मधुरेंद्र कुमार की यह कलाकृति यह दर्शाती है कि जब कला और समाज एक साथ आगे बढ़ते हैं तो विकास का संदेश और भी प्रभावशाली हो जाता है।










