अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      नई दिल्ली में धराया लोजपा नेता, LIC अफसर की पीट-पीट कर की थी हत्या

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के झींग नगर ईलाके में एलआईसी अधिकारी प्रवीण कृष्ण की पीट-पीट कर हुई निर्मम हत्या मामले में शामिल स्थानीय लोजपा नेता छोटे लाल यादव को पुलिस की विशेष टीम ने नई दिल्ली से दबोचा है।

      ज्ञात हो कि बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के झिंग नगर में बीते 28 फरवरी को एलआईसी के विकास पदाधिकारी प्रवीण कृष्ण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।

      सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इस जघन्य वारदात को लोजपा के नगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

      छोटे लाल यादव बीचे आम विधानसभा का चुनाव लोजपा के चिन्ह पर अस्थावां से लड़ा था। जिसका मुख्य कारोबार पुलिस-प्रशासन के मेल से जमीन दलाली और जमीन पर अवैध कब्जा करना है।

       प्रवीण कृष्ण की सरेआम पीट-पीट कर हुई हत्या को लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठाए थे और राजधानी पटना में आक्रोश प्रकट किया था। प्रवीण कृष्ण की हत्या का मामला विधानसभा में भी उठा था।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!