पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के छपरा में आज मंगलवार सुबह करीब 4 बजे नकाबपोश बदमाशों ने राजद नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया। उनका अपहरण उनके साढ़ा स्थित ऑफिस से किया गया है। सुनील कुमार राय राजद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
सुनील कुमार के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 5-6 लोग उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें स्कॉर्पियो में बिठा रहे हैं। वारदात स्थल से थोड़ी दूर पर उनका मोबाइल फोन भी मिला है।
आशंका है कि लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए अपराधियों ने उनका फोन किडनैपिंग के बाद फेंक दिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
अपहरण के बाद सुनील राय के साढ़ा स्थित आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। घटना के बाद पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
राजद नेता सुनील राय जमीनी कारोबार से जुड़े हैं। पूर्व में भी कई बार उनका दूसरों से जमीन को लेकर विवाद हो चुका है।
सुनील राय अपने आवास में रहते है, जो कार्यालय से 700 मीटर की दूरी पर है। इतनी सुबह वह कार्यालय क्यों पहुंचे इसकी चर्चा जोरों पर है।
अपहरण को लेकर राजद नेता के परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। पुलिस एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
- झारखंडः सुदूर गाँव की छोरी ने जीता सुपर मॉडल इंडिया-2023 का खिताब
- सस्ता एवं प्रभावी उपचार के लिए सार्थक पहल है प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना
- नालंदाः रांची से एंबुलेस के ताबूत में 5 बैग ब्रांडेड विदेशी शराब भरकर मुजफ्फरपुर ले जाते 3 धराए
- यहाँ फूल और अन्य प्राकृतिक चीजों से हर्बल गुलाल बनाती हैं पलाश समूह की महिलाएं
- IRCTC घोटालाः राबड़ी देवी आवास पहुंची CBI, जमीन के बदले नौकरी मामले में कर रही पूछताछ