अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    32 C
    Patna
    अन्य

      जमीन कारोबारी राजद नेता का अपहरण, हथियार के बल ऑफिस से उठाया और मारपीट करते ले गया

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के  छपरा में आज मंगलवार सुबह करीब 4 बजे नकाबपोश बदमाशों ने राजद नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया। उनका अपहरण उनके साढ़ा स्थित ऑफिस से किया गया है। सुनील कुमार राय राजद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।

      सुनील कुमार के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 5-6 लोग उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें स्कॉर्पियो में बिठा रहे हैं। वारदात स्थल से थोड़ी दूर पर उनका मोबाइल फोन भी मिला है।

      आशंका है कि लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए अपराधियों ने उनका फोन किडनैपिंग के बाद फेंक दिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

      अपहरण के बाद सुनील राय के साढ़ा स्थित आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। घटना के बाद पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

      राजद नेता सुनील राय जमीनी कारोबार से जुड़े हैं। पूर्व में भी कई बार उनका दूसरों से जमीन को लेकर विवाद हो चुका है।

      सुनील राय अपने आवास में रहते है, जो कार्यालय से 700 मीटर की दूरी पर है। इतनी सुबह वह कार्यालय क्यों पहुंचे इसकी चर्चा जोरों पर है।

      अपहरण को लेकर राजद नेता के परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। पुलिस एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!