अन्य
    Wednesday, April 16, 2025
    अन्य

      लालू-तेजस्वी अधिकृतः बदल सकता है राजद का चुनाव चिह्न और नाम!

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगामी चुनावों के लिए राजद का मुख्यमंत्री चेहरा बनने की घोषणा की है। पार्टी के चुनाव चिह्न और नाम में बदलाव की प्रक्रिया को लेकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच यह निर्णय लिया गया है कि इस मामले में केवल इन दोनों नेताओं की सहमति से ही कोई बदलाव हो सकेगा। इस आशय का निर्णय पटना के मौर्या होटल में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

      बैठक में तेजस्वी यादव के 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। जिनमें महिला मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने जैसी महत्वपूर्ण पहल शामिल हैं। इन कार्यों को पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव के रूप में पारित किया गया। लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में तेजस्वी की मेहनत और उनकी यात्रा को सराहा, वहीं उन्होंने राजद के सिद्धांतों जैसे- समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

      तेजस्वी यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राजद की शुरुआत बेहद कठिन परिस्थितियों में हुई थी और अब पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाने की आवश्यकता है। लेकिन पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।

      इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह अनुपस्थित रहे। पार्टी की ओर से बताया गया कि जगदानंद सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक में 25 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम में केरला, नागालैंड, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के अध्यक्षों ने भी अपने विचार साझा किए।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर